मुंबई: एक्टर सरताज गिल और ईशा सिंह टेलीविजन धारावाहिक ‘एक था राजा, एक थी रानी’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए।
टेलीविजन चैनल जीटीवी के एक सीक्वेंस के दौरान सरताज, ईशा को पुलिस से बचाता है, लेकिन उसी दौरान वह भागते हुए वह एक पत्थर से टकराकर गिर जाता है।
शो के निमार्ताओं के करीबी सूत्र ने बताया, “सरताज ने ईशा को बचाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान वह खुद घायल हो जाते हैं।”
चिकित्सा अधिकारियों ने ईशा को पट्टी न हटाने की सलाह दी है, इसलिए उसके सिर पर पट्टी लगी दिखाई देगी। इस बारे में बताने के लिए शो के निर्माताओं ने इसे पर्दे पर दिखाने का फैसला किया है। ईशा ने कहा, “मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि मेरे साथ कुछ नहीं हुआ, क्योंकि पत्थर मेरे आगे ही था और मेरे सिर में बुरी तरह चोट आ सकती थी। सरताज को धन्यवाद कि उन्होंने ऐन मौके पर मुझे बचा लिया। जब हम गिरे तो यूनिट के सदस्य तनाव में आ गए थे।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal