महाराष्ट्र में सरकार गठन पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि लोग सोच रहे होंगे कि मैं आज के इस सियासी घटनाक्रम से खुश हूं, लेकिन मैं वास्तव में बहुत दुखी हूं. महाराष्ट्र की राजनीति ने कांग्रेस को बदनाम और कमजोर करने की साजिश रची है.

निरुपम ने कहा कि शिवसेना के साथ गठबंधन की सोच कांग्रेस की गलती थी. उन्होंने कहा, मैं सोनिया गांधी से अपील करता हूं कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी को भंग करें. संजय निरुपम ने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान संभाल लेनी चाहिए. महाराष्ट्र कांग्रेस के संजय निरुपम इकलौते नेता हैं जो शुरू से ही शिवसेना के साथ कांग्रेस गठबंधन का विरोध कर रहे हैं.
बता दें कि कांग्रेस के शिवसेना के साथ जाने पर संजय निरुपम ने पहले ही नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि आखिर ये तीन तिगाड़े काम बिगाड़े वाली सरकार कबतक चलेगी.
गुरुवार को भी संजय निरुपम ने शिवसेना के साथ जाने पर कांग्रेस पर ही निशाना साधा था. संजय निरुपम ने लिखा था कि महाराष्ट्र में भी कांग्रेस उत्तर प्रदेश जैसी गलती कर रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal