शुक्रवार यानी 24 फरवरी को महाशिवरात्रि है। इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से कई लाभ मिलते हैं। मान्यता के मुताबिक इस दिन पूरे विधि-विधान से भोले भंडारी की पूजा अराधना करने से हर मनोकामना पूरी होती है। लिहाजा इस दिन कुछ खास तरीके से महादेव की पूजा करने से व्यापार में हो रहे नुकसान भगवान शिव की कृपा से खत्म किया जा सकता है।
मन मोह लेने वाले वृंदावन के 6 मंदिर
महाशिवरात्रि के दिन ऑफिस-दुकान में करें ये ये काम…
– दुकान के मेन गेट के पास लाल या सिंदूरी रंग से ॐ बनाएं। ऐसा करने से व्यापार पर किसी तरह का नाकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा
– नीला रंग भगवान शिव को का प्रिय रंग माना जाता है, इसलिए दुकान की उत्तर दिशा में नीले रंग के फूल रखें। ऐसा करने से फायदे में बाधा बन रहे कारण खत्म होने लगेंगे
– दुकान के गल्ले में एकमुखी रुद्राक्ष कपड़े में बांधकर या किसी डिब्बी में रखें। ऐसा करने से बिजनेस में धन संबंधी परेशानी नहीं आती
– दुकान के मंदिर में भगवान शिव की ऐसी मूर्ति स्थापित करें, जिसमें भगवान शिव नंदी पर बैठे हों। ऐसा करने से बिजनेस में नए अवसर मिलेंगे
– दुकान के दक्षिण-पूर्व कोने में धातु का बना कोई शो-पीस रख दें। ऐसा करने से दुकान पर भगवान शिव की कृपा हमेशा बनी रहेगी
– दुकान के अंदर जूते-चप्पल पहनकर आना बिजनेस के लिए शुभ नहीं माना जाता, इसलिए जूते-चप्पल को दुकान के बाहर ही रखने की व्यवस्था करें
– दुकान में ग्राहकों के बैठने की व्यवस्था ऐसी करें कि वे बीम या सीढ़ियों के नीचे न हो। ग्राहक को बीम या सीढ़ी के नीचे बैठना अशुभ होता है