दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने 12 मई को घोषित भर्ती के पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है। पंजीकरण प्रक्रिया 25 मई से आरम्भ हो गई थी तथा 24 जून को ख़त्म होने वाली थी। हालांकि, बोर्ड द्वारा जारी नई अपडेट के मुताबिक, आवेदन पत्र जमा करने की समय सीमा 4 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।
पदों का विवरण:-
इस भर्ती के जरिए शिक्षक, क्लर्क, काउंसलर, पटवारी तथा जूनियर सेक्रेटेरिएट पदों पर 7236 पदों को भरा जाएगा। शिक्षक पदों पर कुल 6,886 रिक्तियां हैं, जिनमें से 120 शिक्षण पद नई दिल्ली नगर परिषद में और शेष शिक्षा निदेशालय में भरे जाएंगे। अन्य रिक्तियों में महिला एवं बाल विकास विभाग में काउंसलर के 50 पद, दिल्ली नगर निगम में जूनियर सेक्रेटेरिएट के 278 पद तथा दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड में हेड क्लर्क के 12 पद तथा पटवारी के 10 पद सम्मिलित हैं।
ऐसे करें आवेदन:-
डीएसएसएसबी के ऑफिशियल पोर्टल dsssbonline.nic.in पर जाएं।
रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें तथा सभी विवरणों के साथ ऑनलाइन आवेदन करें।
पंजीकरण विवरण दर्ज करके लॉगिन करें।
आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
एक बार हो जाने के पश्चात् सबमिट पर क्लिक करें।
पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे की जरुरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे