शिंजो आबे के साथ मोदी करेंगे भूमिपूजन, पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की पड़ेगी नींव
शिंजो आबे के साथ मोदी करेंगे भूमिपूजन, पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की पड़ेगी नींव

शिंजो आबे के साथ मोदी करेंगे भूमिपूजन, पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की पड़ेगी नींव

गांधीनगर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे 13 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचेगे और इस दौरान ऐतिहासिक मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए भूमिपूजन करेंगे तथा उनकी मौजूदगी में कई अन्य समझौते भी होंगे। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत के करीबी और महत्वपूर्ण सहयोगी जापान के प्रधानमंत्री आबे का भव्य और यादगार स्वागत किया जाएगा।
शिंजो आबे के साथ मोदी करेंगे भूमिपूजन, पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की पड़ेगी नींव

उन्होंने बताया कि आबे 13 सितंबर की दोपहर को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच जाएंगे। वहां से वह साबरमती के गांधी आश्रम जायेंगे। इसके बाद वह अहमदाबाद को यूनेस्को के विश्व विरासत शहर में शामिल किये जाने से जुड़े एक कार्यक्रम में सीदी सैयद की जाली के पास शिरकत करेंगे। इसके बाद वह कुछ राजनयिक बैठकाें में भाग लेंगे। अगले दिन यानी 14 सितंबर को मोदी और आबे अहमदाबाद के साबरतती रेलवे स्टेशन पर बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए भूमिपूजन करेंगे।

इसके बाद दोनो गांधीनगर जायेंगे जहां दांडी कुटीर में कुछ राजनयिक बैठकें होंगी और इसके बाद निकटवर्ती महात्मा मंदिर में भी कुछ समझौते होंगे। दोनों शाम को अहमदाबाद में सायंस सिटी में रात्रिभोज में शिरकत के बाद वापस लौट जायेंगे। इस बीच एक अधिकारी ने बताया कि मोदी स्वयं आबे की हवाईअड्डे पर अगवानी करेंगे और दोनों के काफिले के एक रोड शो की शक्ल में वहां से करीब नौ किमी दूर स्थित साबरमती आश्रम तक जाने की संभावना है।

ज्ञातव्य है कि आबे सितंबर 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री संभालने के कुछ ही समय बाद गुजरात आये चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बाद भारत दौरे पर सीधे गुजरात पहुंचने वाले दूसरे शीर्ष नेता हैं।आबे अहमदाबाद के हयात होटल में रात्रि विश्राम करेंगे, जबकि मोदी राजधानी गांधीनगर के राजभवन में।

जन्मदिन पर फिर गुजरात जाएंगे मोदी

मोदी इसके बाद 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर दोबारा गुजरात आयेंगे और इस दौरान नर्मदा परियोजना को जनता को लोकार्पित करेंगे। इस मौके पर वह वडोदरा के डभोई में एक सभा को भी संबोधित करेंगे।a

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com