Shah Rukh Khan के मुंबई में बांद्रा स्थित घर ‘मन्नत’ को कौन नहीं जानता! सुपरस्टार के इस घर को अब देश के टॉप 10 महंगे घरों में शामिल किया गया है। इस लिस्ट में ‘मन्नत’ तो टॉप 5 में ही जगह बना लेता है।

शाहरुख के घर को एक मैगजीन ने देश की सबसे ज्यादा कीमत वाली लक्जूरियस जगहों में जगह दी है। बता दें कि शाहरुख के घर के अंदर की बेहद कम तस्वीरें मौजूद हैं। कुछ दफा शाहरुख की पत्नी गौरी ने ही इसकी तस्वीरें शेयर की हैं। बतौर इंटीरियर डिजाइनर गौरी का इंडस्ट्री में बड़ा नाम है और वो कई सितारों के आशियाने सुंदर बना चुकी हैं।
‘जीक्यू इंडिया’ की रिपोर्ट में शाहरुख खान अकेले फिल्मी सितारे हैं जिन्होंने देश के 10 महंगे आशियानों की लिस्ट में जगह बनाई है। इस लिस्ट में उद्योगपतियों के नाम ही नजर आते हैं।
टॉप 5 की बात करें तो सबसे ऊपर है मुकेश अंबानी का ‘अंतिला’। दूसरे नंबर पर आता है गौतम सिंघानिया का ‘जेके हाउस’। तीसरे नंबर पर है अनिल अंबानी का ‘अडोबी’। केएम बिरला का Jatia House चौथे नंबर पर है। शाहरुख खान का ‘मन्नत’ पांचवें स्थान पर आता है।
इस रिपोर्ट में ‘मन्नत’ के बारे में लिखा है ‘बिना शक यह देश की प्रीमियर प्रॉपर्टीज में से एक है। मन्नत अपने मालिक शाहरुख के कारण भी मशहूर है।
जितने लोग इसके दरवाजे पर रोज आते हैं और तस्वीरें खींचते हैं, उससे इसे आसानी से मुंबई का एक टूरिस्ट स्पॉट घोषित किया जा सकता है। इस 200 करोड़ की प्रॉपर्टी की झलक आम आदमी को तो शायद ही देखने को कभी मिली हो। इस बंगले से अरब सागर का बेहतरीन नजारा दिखता है।’
वाकई हर फैन की चाहत है कि वो एक बार अपने सुपर स्टार के इस बंगले के अंदर के नजारे की ठोह ले। लेकिन निकट भविष्य में ऐसा होता तो नजर नहीं आता क्योंकि सुपरस्टार अपने घर को हर नजर से दूर रखते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal