मुंबई| सलमान खान के साथ स्टार स्क्रीन अवॉर्ड की सह मेजबानी करने वाले शाहरुख खान ने कहा है कि दोनों साथ मिलकर किसी फिल्म में काम करेंगे, लेकिन इसके लिए एक धैर्यवान निर्देशक जरूरत है। स्टार स्क्रीन अवॉर्ड कार्यक्रम के दौरान रविवार को सलमान खान के साथ फिल्म करने को लेकर पूछे गए सवाल में शाहरुख ने कहा, “किसी दिन हम साथ मिलकर काम करेंगे। लेकिन उस फिल्म को निर्देशित करने के लिए एक हमें धैर्यवान निर्देशक की जरूरत है।”
शाहरुख खान को चाहिए
वहीं, सलमान ने कहा, “उम्मीद है कि एक अच्छा पटकथा लेखक एक अच्छी पटकथा लेकर आएगा और हम साथ काम करेंगे।”
अपनी दोस्ती के बारे में शाहरुख ने कहा, “सामान्य जीवन में भी हम मित्र हैं। यह बेहद अच्छी बात है कि हमारी दोस्ती परवान चढ़ रही है।”
शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘रईस’ है, जबकि सलमान खान की अगली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ पर्दे पर आने वाली है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal