शाहनवाज बोले, पिछले चुनाव में मोदी लहर; इसबार मोदी सुनामी आ रही नजर

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का कहना है कि पिछले चुनाव में मोदी लहर थी, लेकिन इस बार सुनामी नजर आ रही है। जहां भाजपा की सीटें कम आती थी इस बार उन राज्यों में ज्यादा सीटें आएंगी। उत्तप्रदेश में 73 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। कहा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हार के डर से दो जगह से चुनाव लड़ रहे हैं।

देहरादून स्थित भाजपा कार्यालय में शाहनवाज हुसैन ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा, पार्टी के स्टार प्रचारक पूरे देश में जुट गए हैं और इसबार पिछली बार से भी अच्छा प्रदर्शन होगा। पीएम मोदी ने उत्तराखंड को पांचवा धाम सौनिकों का बताया है। इसबार भी पांचों सीटें भाजपा के खाते में ही आएंगी।

शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हार की खीज से कांग्रेस के प्रवक्ता चैनलों के स्टूडियों में ग्लास फोड़ रहे हैं। हार के डर से राहुल गांधी भी अमेठी के साथ ही वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं। हुसैन ने बताया कि उत्तराखंड से पीएम मोदी का खासा लगाव है। यहां की जनता भी पीएम मोदी को गुजरात और काशी की जनता की तरह ही प्यार देती है।

शाहनवाज ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में पूर्ण बहूमत की सरकार आने की बात कही थी और आई भी। एकबार फिर मैं उत्तराखंड के भाजपा प्रदेश कार्यालय से कह रहा हूं 400 से ज्यादा सीट भाजपा की आएंगी। वहीं, उन्होंने राहुल गांधी के आडवाणी पर दिए बयान को लेकर कहा, राहुल गांधी भाजपा के बुजर्ग नेताओं के सम्मान की चिंता न करें। भाजपा में बुजर्ग नेताओं का सम्मान होता आ रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com