राज्य तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क के किनारे खड़े वाहन बेहद खतरनाक साबित हो रहे हैं। शाहजहांपुर में सड़क के किनारे खड़े डंपर में तेज रफ्तार बस की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। इस दुर्घटना के कारण काफी देर तक यातायात बाधित रहा।
इसके अलावा अन्य दो की शिनाख्त नहीं हो सकी है। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हैं। इन सभी को यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। उसको क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया। बस चालक हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र गांव सरौनी निवासी 35 वर्षीय अफसार था। उसकी शिनाख्त तहेरे भाई परवेज ने की। उसने परिवार के लोगों को सूचना दे दी है। एक मृतक की अब भी पहचान नहीं हो सकी है।