शाहजहांपुर: सड़क के किनारे खड़े डंपर में बस ने मारी टक्कर, 3 की मौत

राज्य तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क के किनारे खड़े वाहन बेहद खतरनाक साबित हो रहे हैं। शाहजहांपुर में सड़क के किनारे खड़े डंपर में तेज रफ्तार बस की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। इस दुर्घटना के कारण काफी देर तक यातायात बाधित रहा।

देहरादून से लखीमपुर के पलिया जा रही प्राइवेट डबल डेकर बस आज यहां पूरनपुर रोड पर लोहंगापुर के पास सड़क के किनारे खड़े डंपर में घुस गई। जिससे तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। एक मृतक 30 वर्षीय रामचरन लखीमपुर खीरी के निघासन थाना क्षेत्र के गांव बथुआ का रहने वाला है।

इसके अलावा अन्य दो की शिनाख्त नहीं हो सकी है। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हैं। इन सभी को यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। उसको क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया। बस चालक हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र गांव सरौनी निवासी 35 वर्षीय अफसार था। उसकी शिनाख्त तहेरे भाई परवेज ने की। उसने परिवार के लोगों को सूचना दे दी है। एक मृतक की अब भी पहचान नहीं हो सकी है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com