मोदी आज दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. उनके साथ शपथ लेने में नई कैबिनेट के मंत्री भी होंगे. शपथ ग्रहण समारोह शाम के सात बजे होगा. शाम के समय शपथ ग्रहण समारोह के होने के कारण शाम चार बजे से रात के नौ बजे के बीच सेंट्रल दिल्ली के कई रूटों पर सामान्य गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा. इससे दफ्तर से आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.