शाम को चाय या कॉफ़ी के साथ स्नेक्क्स बहुत टेस्टी लगते है.इससे चाय का स्वाद और भी बढ़ जाता है. पनीर और मशरूम के स्नैक्स सभी बहुत पसंद करते है. आज हम आपको पनीर स्टफड मशरूप बनाने की विधि बताने जा रहे है. इसे घर में बनाना काफी आसान है
.
सामग्री –
250 ग्राम मशरूम
90 ग्राम पनीर
1 टीस्पून लहसून पेस्ट
1 टीस्पून किशमिश
1/2 टीस्पून नमक
1/2 टीस्पून हरी मिर्च
1 टेबलस्पून धनिया
2 टीस्पून मक्खन
विधि –
1- मशरूम को धोकर इसके ठंड़ल को निकाल दें.
2- एक बाऊल में पनीर,लहसून,किशमिश,नमक,हरी मिर्च और धनिया डालकर मिक्स कर लें.
3- अब मशरूम में इस मिक्सचर को भर दें.
4- एक कड़ाही में मक्खन डालकर इसमें स्टफ्ड मशरूम को इसमें डालकर कड़ाही का ढक्कन बंद कर दें और आंच को मध्यम कर दें.
5- इसके बाद मशरूम की दूसरी साइड को भी 2-3 मिनट के लिए पका लें.
6- स्टफ्ड मशरूम बन कर तैयार है. इसे सॉस के साथ सर्व करें.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal