शानदार डिस्प्ले दमदार कैमरे के साथ लॉन्च हुए धांसू स्मार्टफोन

साल 2019 में एक के बाद एक कई धांसू स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। इस साल पंच होल डिस्प्ले, पॉप-अप सेल्फी कैमरा और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर समेत स्मार्टफोन में कई तरह की नई तकनीक भी देखने को मिली है। अब स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों की नजर साल 2020 पर है। आने वाले साल में भी कई शानदार स्मार्टफोन हमारा इंतजार कर रहे हैं।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि साल 2020 में कौन-कौन से बड़े स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं।वनप्लस साल 2020 की दूसरी तिमाही में वनप्लस 8 सीरीज को लॉन्च करेगी। वनप्लस 8 में 6.4 इंच और वनप्लस 8 प्रो में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया होगा। कर्व्ड डिजाइन के साथ आने वाली यह डिस्प्ले सुपर-एमोलेड E3 तकनीक के साथ आएगी। यह ड्यूल पंच-होल वाली डिस्प्ले होगी, जिसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120 Hz का होगा। इसके अलावा एक तीसरा वेरियंट वनप्लस 8 Lite भी होगा, जिसमें 6.4 इंच का डिस्प्ले 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इन सभी डिवाइस में इन-डिस्प्ले फ्रिंगरप्रिंट स्कैनर दिया होगा।

वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो में ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया होगा। इसमें एक 32मेगापिक्सल का सेंसर और दूसरा 3D टाइम ऑफ फ्लाइट (TOF) सेंसर दिया होगा। वहीं वनप्लस 8 Lite में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया होगा। तीनों ही स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो में 64MP + 20MP + 12MP का सेटअप होगा, वहीं वनप्लस 8 Lite में 48MP + 16MP + 12MP का सेटअप दिया होगा।कुछ समय पहले ही शाओमी ने रेडमी K30 और K30 5G की घोषणा की है। इसे मार्च 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें Snapdragon 865 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन में 4,500mAh की बैटरी, 6.67 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। कैमरे की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल Sony सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा 13MP, 8MP और 2MP वाले तीन सेंसर भी होंगे। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।

Xiaomi Mi 10
इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5जी सपोर्ट और 30W फास्ट चार्जिंग दिए जाने की उम्मीद है। कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है शाओमी Mi 10 कंपनी का पहला डिवाइस होगा जिसमें Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 दिया जाएगा।

OnePlus Concept One
लास वेगस में 7 जनवरी को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) की शुरुआत होने जा रही है। इस इवेंट में चीन की स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस अपना पहला कॉन्सेप्ट फोन OnePlus Concept One लॉन्च कर सकती है। फिलहाल इस स्मार्टफोन के बारे में बहुत अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com