नयी दिल्ली। आज से लगभग 15 साल पहले जब देश में मोबाइल फ़ोन का खुमार छाया तो नोकिया ने भारतीय बाजार में में एक बेहद ही शानदार फ़ोन लांच किया। जिसे नोकिया 3310 नाम दिया गया। भारतीय बाजार में धीरे-धीरे नये स्मार्टफोन लांच होते गये, और कुछ दिन बाद नोकिया ने इस फ़ोन को बनाना बंद कर दिया। लेकिन अब एक बार फिर कंपनी उस समय के सबसे लोकप्रिय मोबाइल फोन Nokia 3310 को नये रूप में पेश करने की तैयारी में है। जी हां जर्मनी और ऑस्ट्रिया में इस शानदार फोन को 28 अप्रैल से बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा।
नोकिया 3310 जल्द होगा लांच
रिपोर्ट की मानें तो, भारत में इस फ़ोन को 5 मई से बाजार में उपलब्ध करवाया जायेगा। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी डिलिवरी 17 मई से शुरू कर दी जाएगी। अगर इस फ़ोन की खासियत की बात करें तो, इस HMD Global नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन्स को, एंड्रॉयड OS के साथ पेश किया जा रहा है। यह फ़ोन एंड्रॉयड फ़ोन नहीं होगा। इस फ़ोन को स्मार्टफोन के तौर पर नहीं, बल्कि एक फीचर फोन के तौर पर पेश किया जा रहा है।
यह फ़ोन 2जी को सपोर्ट करेगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस फ़ोन की कीमत 4,000 रुपये से कुछ कम हो सकती है। अगर इस फ़ोन में स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, इसमें 2.40 इंच डिस्प्ले, 1200 एमएएच बैटरी क्षमता, 240×320 पिक्सल रिजॉल्यूशन, ओएस S30+, 16 एमबी स्टोरेज और 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा जैसी खूबियाँ होंगी। फ़िलहाल इसे वॉर्म रेड, यलो, डार्क ब्लू और ग्रे कलर में उपलब्ध करवाया जायेगा। ये पुराने फोन के मुकाबले पतला और हल्का भी है।