शादी में ऐसे गाने पर नाची दुल्हन कि उसी समय हो गया तलाक

आप सभी ने आज तक कई चौकाने वाली खबरें सुनी होंगी। अब आज भी हम आपको एक चौकाने वाली खबर बताने जा रहे हैं। जी दरअसल यह खबर इराक के बगदाद (Baghdad) की है। यहाँ एक गाने की वजह से दूल्हे ने दुल्हन को तलाक दे दिया। जी हाँ, सुनकर आपको अजीब तो लग रहा होगा लेकिन यह सच है। इस तलाक को इराक (Divorce in Iraq) का अब तक का सबसे तेज तलाक होना माना जा रहा है। जी दरअसल, इस मामले में मिली जानकारी के तहत अपनी शादी की खुशी में दुल्हन ने एक ऐसे गाने पर परफॉर्मेंस दे दिया, जिससे लड़के और उसके घरवालों की भावनाओं को ठेस पहुंच गई। उसके बाद दूल्हे ने मैरिज हॉल में ही दुल्हन को तीन तलाक कह दिया।

अब हम आपको बताते हैं पूरा मामला- जी दरअसल, बगदाद में एक शादी समारोह में दुल्हन खुशी-खुशी एक गाने पर डांस परफॉर्मेंस दे रही थी। हालाँकि यह गाना दूल्हे और उसके घरवालों को इतना नागवार गुजरा कि दोनों पक्षों में पहले जमकर विवाद हुआ और फिर बात तलाक पर पहुंच गई। बताया जा रहा है दुल्हन जिस गाने पर डांस कर रही थी, वह एक सीरियाई गाना ‘मेसायतारा’ था। जी हाँ और इस गाने का मतलब है ‘मैं तुम्हें अपने हिसाब से चलाऊंगी’ या ‘मैं तुम्हें कंट्रोल करूंगी’। बस यही सब बात दूल्हे और उसके घरवालों को खल गई और उन्होंने गाने को उकसाने वाला बताते हुए दुल्हन के साथ बहस करने के बाद तलाक ले लिया।

गाने का लिरिक्स सुनते ही दूल्हे का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। अगर हम गाने के बोल पर जाएं, तो वो कुछ इस तरह से है, ‘तुम मेरे सख्त निर्देश के अधीन होगे। जब तक तू मेरे साथ रहेगा, मेरी आज्ञा मानेगा। मैं अभिमानी हूं, मैं अभिमानी हूं।’ इस गाने के इन्हीं बोल को सुनने के बाद लड़का गुस्से से इतना आगबगूला हो उठा कि उसने लड़की को मैरिज हॉल में ही तीन तलाक देने का फैसला कर लिया। अब यह मामला सुर्ख़ियों का हिस्सा बना है और इस मामले को लेकर कई लोग हैरानी जता रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com