पाकिस्तान में क्रिकेट खिलाड़ी से राजनेता बने इमरान खान की तीसरी शादी पर सियासत शुरू हो गई है। नवाज शरीफ ने उन्हें निकाह कुबूल करने की चुनौती दी तो इमरान खान ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए शादी पर उठते सवालों का जवाब देना शुरू कर दिया है ।
उन्होंने एक के बाद एक छह ट्वीट कर नवाज शरीफ पर तीखा वार किया है। अपने जमाने में मशहूर गेंदबाज रहे इमरान पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ पार्टी बनाकर राजनीति में सक्रिय हैं। उन्होंने मंगलवार( नौ जनवरी) को चुप्पी तोड़ी। ट्वीट कर पीएमएल-एन चीफ नवाज शरीफ पर टीवी चैनल मालिक मीर शकील उर रहमान के साथ मिलकर वाहियात मीडिया कैंपेन चलाने का आरोप लगाया।
ट्वीट कर कहा कि- ”पिछले तीन दिनों से मैं शादी को लेकर उठते सवालों पर सोचता रहा। क्या मैंने कोई बैंक लूटा, क्या देश की संपदा लूटकर मनी लांड्रिंग की या फिर देश का कोई राज हिंदुस्तान के हाथों बेच दिया। मैने इसमें से कोई गुनाह नहीं किया। सिर्फ एक बड़ा गुनाह किया, वह है शादी की चाहत। ”