देश की राजधानी होने के नाते दिल्ली जैसे इलाके में ऐसे बाबाओं की मौजूदगी और फलना फूलना इस बात का संकेत है कि ये बाबा किसी को भी बहला फूसला कर अपने वश में कर सकते हैं। खबर के मुताबिक, दिल्ली में एक युवती से एक बाबा ने काला जादू से मुक्ति दिलाने के लिए बेहद शर्मनाक हरकत की है।
के के मुताबिक, एक 32 वर्षीय लड़की जो दक्षिणी दिल्ली के एक कॉलेज में लाइब्रेरियन का काम करती है। अपनी शादी में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए बाबा के पास पहुंच गई। हालांकि, शुरु में तो सब कुछ सही रहा और युवती को भरोसा हो गया कि बाबा उसे उस समस्या से मुक्ति दिला देंगे।
वह पांच महीनों तक लगातार बाबा के पास आती जाती रही। युवती के मुताबिक, उसकी किसी दोस्त ने उसे इस बाबा के पास जाने की लगाह दी थी। बाबा ने शुरु में युवती को कुछ टोने टोटके करके भरोसा दिलाया। बाबा ने उससे योग्य वर मिलने के बाद सूचित करने की बात कही।
तस्वीरे और बायोडाटा भेजने के बाद फोन करने वाले शख्स ने लड़की को कई बार फोन किया और बेहद निजी सवाल पूछे। युवती ने बताया कि वह उससे पुछता था कि तुम्हारा कोई ब्वायफ्रेंड तो नहीं है। उसने ये भी पूछा कि क्या किसी ने तुम्हें छुआ है। फिर कुछ दिनों बाद शख्स ने लड़की को फोन किया और उसकी सभी परेशानियों को दूर करने के लिए पैसे नहीं बल्कि न्यूड तस्वीरें मांगी। इसके बाद युवती इस ढोंगी बाबा कि हकीकत समझ गई और पुलिस से इस सम्बन्ध में लिखित शिकायत कर दी। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 353 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal