शादी के लहंगे को दे नया लुक और इन… तरीको से बना लें एक नई ड्रेस

शादी के फंक्शन के लिए हर लड़की एक से बढ़कर एक लहंगे बड़े ही अरमानों से खरीदती है। लेकिन एक बार फंक्शन में पहनने के बाद फिर वो शायद ही दोबारा पहना जाता हो। अगर आप अपनी शादी के लहंगे को कई बार पहन चुकी हैं और अब उसे पहनते-पहनते मन ऊब गया है, तो हम आपको बता रहे हैं चार नए तरीके, जिनसे आप अपने पुराने लहंगे को नए अंदाज में पहन सकती हैं।
सबसे पहले आप अपने लहंगे का लुक बदल डालें। लहंगे को आप साड़ी स्टाइल, गुजराती लंहगा स्टाइल या रिस्ट स्टाइल (जिसमें दुपट्टे का एक कोना अपनी कलाई पर बांधते हैं) में पहन सकती हैं।
अगर आपके पास कोई अच्छा टेलर है, तो आप अपने लहंगे को अनारकली भी बनवा सकती हैं। ऊपर के लिए सिंपल फैब्रिक को लहंगे के घेरे के साथ सिलवा लें।

शादी के लहंगे की चोली के साथ प्रयोग करें। अगर आपके पास एंब्रॉयडरी वाली क्रेप चोली है, तो इसे सिंपल क्रेप साड़ी के साथ पहनें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com