शादी करना मतलब एक खूबसूरत रिश्ते में बंधना। शादी के बाद दो जिस्म एक ही जान हो जाते हैं। ऐसे में शादी के बाद भी आपके बीच हमेशा प्यार बरकरार रहे इसके लिए आपको कुछ बातों का ख्याल जरूर रखना पड़ता है। अक्सर शादी के बाद हम अपनी जिम्मेदारियों में व्यस्त हो जाते हैं और अपने पार्टनर की भावनाओं का ख्याल नहीं रख पाते हैं। इससे कई बार रिश्ते में मनमुटाव पैदा हो जाता है। ऐसे में शादी के बाद अपने पार्टनर को कहें ये बातें फिर देखिए कैसे जादू की तरह होता है असर

आई लव यू
ये तीन शब्द आपकी भावनाओं का इजाहर हैं। इन्हीं तीन शब्दों के असर की वजह से आप आजीवन किसा का साथ निभाते हैं। ऐसे में शादी के बाद भी अपने पार्टनर को बार-बार आई लव यू कहना न भूलें। इससे आपके पार्टनर की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और रिश्ते में मिठास बनी रहेगी। दरअसल, शादीशुदा जीवन में भी प्यार के इजहार की जरूरत पड़ती है ताकि आपके पार्टनर को ऐसा न लगें कि आप उससे अब प्यार नहीं करते हैं। प्यार करने के साथ ही जताना भी होता है। इसलिए, शादी के बाद भी आई लव यू
पार्टनर की तारीफ जरूर करें
ऑफिस और घर में संतुलन बनाते-बनाते क्या आपको भी अपने पार्टनर के लिए वक्त नहीं मिलता। लेकिन थोड़ा समय निकालकर अपने साथी की तारीफ जरूर करें। तारीफ करने से रिश्तों में मिठास आती है और आपसी प्यार भी बढ़ता है। तारीफ का असर बहुत गहरा होता है। इससे आपके पार्टनर को लगेगा कि आप उनको कितना चाहते हैं। सराहते हैं। और आप दोनों के बीच कभी कोई गलतफहमी नहीं आएगी।
पार्टनर को सरप्राइज जरूर दें
अपने रिश्ते को जीवंत रखने के लिए जरूरी है कि एक दूसरे को छोटा ही सही पर सरप्राइज दें। ये सरप्राइज कुछ भी हो सकता है चाहे वो पार्टनर के पसंद का खाना बनाना हो या उसके पसंद के फूल लाना। ये सरप्राइज आपके पार्टनर को जरूर खुशी देंगे। इसलिए, शादी के बाद अपने पार्टनर को सरप्राइज देना कतई न भूलें।