शादी के बाद पत्‍नी धोखा देकर चली गई न्‍यूजीलैंड, फिर युवक ने किया खौफनाक काम
शादी के बाद पत्‍नी धोखा देकर चली गई न्‍यूजीलैंड, फिर युवक ने किया खौफनाक काम

शादी के बाद पत्‍नी धोखा देकर चली गई न्‍यूजीलैंड, फिर युवक ने किया खौफनाक काम

जेएनएन, बरनाला। एक व्‍यक्ति ने 40 लाख रुपये खर्च कर पत्‍नी को न्‍यूजीलैंड भेजा। पत्‍नी ने कहा था कि न्‍यूजीलैंड पहुंचते ही वह उसे भी वहां बुला लेगी, लेकिन वहां पहुंचते ही उसके तेवर बदल गए। युवती ने वहां पहुंचने के बाद पति से मुंह मोड़ लिया और उससे संपर्क तोड़ लिया। लाख कोशिशों के बाद भी पत्‍नी से संपर्क नहीं कर पाया तो युवक ने बुधवार को जहर खाकर जान दे दी।शादी के बाद पत्‍नी धोखा देकर चली गई न्‍यूजीलैंड, फिर युवक ने किया खौफनाक काम

40 लाख खर्च कर पत्‍नी को भेजा था

छीनीवाल कलां निवासी 28 वर्षीय सतनाम सिंह ने कीटनाशक पी लिया। थाना महलकलां की पुलिस ने युवक के भाई के बयान पर सतनाम की पत्‍नी सहित ससुराल पक्ष के पांच सदस्यों पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

सतनाम सिंह के भाई गुरतेज सिंह ने बताया कि उसा विवाह पिछले वर्ष 25 मार्च को लुधियाना जिले के गांव बनहोड़ की नवदीप कौर से हुआ था। विवाह के बाद सतनाम सिंह की पत्नी ने न्यूजीलैंड जाकर नाैकरी करने की इच्‍छा जताई। उसने कहा कि वहां पहुंच कर वह सतनाम काे भी सारे प्रावधान व औपचारिकता पूरी कर बुला लेगी।  इस पर सतनाम ने करीब 40 लाख रुपये खर्च कर नपदीप को न्‍यूजीलैंड भिजवा दिया। नवदीप शादी के एक माह बाद ही न्‍यूजीलैंड गई थी।

इसके बाद सतनाम न्‍यूजीलैंड से नवदीप के बुलावा का इंतजार करता रहा। बाद में नवदीप ने सतनाम और उसके परिवार से संपर्क तोड़ लिया। लाख कोशिश के बाद भी सतनाम पत्‍नी से संपर्क नहीं कर पाया। इसके बाद उसने नवदीप के मायके वालों से संपर्क किया, लेकिन उसे वहां से भी निराशा हाथ लगी।

गुरतेज ने बताया कि इस कारण सतनाम काफी परेशान रहने लगा। परिजनों ने भी उसे काफी समझाया, लेकिन इसका ज्‍यादा असर नहीं हुआ। बुधवार को उसने कीटनाशक पीकर आत्‍महत्‍या कर ली। थाना महलकलां के प्रभारी अनायत खां ने बताया कि पुलिस ने सतनाम सिंह की पत्नी नवदीप कौर, सास जगमीत कौर, ससुर दलजीत सिंह, साली लवप्रीत कौर और दादी सास गुरदयाल कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है और शीघ्र ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com