शादी का सीजन शुरू हो चुका है, इस बीच आपको शादियों से जुड़ी ऐसी कई बातें देखने-सुनने को मिलेंगी जो आपको हैरान भी करेंगी और हंसने पर मजबूर भी कर देंगी. भारत में ही नहीं, पड़ोसी मुल्कों में भी होने वाली शादियों में कुछ अजीबोगरीब घट जाता है जो दूसरों की नजरों में आ जाता है. हाल ही में ऐसा ही बांग्लादेश (Bangladesh bride groom wedding card) में देखने को मिल रहा है. यहां के एक दूल्हा-दुल्हन ने अपने शादी के कार्ड को रिसर्च पेपर की तरह छपवाया है.
ट्वटिर अकाउंट @rayyanparhlo पर हाल ही में एक शादी के कार्ड को पोस्ट किया गया है जो कार्ड कम और एक रिसर्च पेपर ज्यादा लग रहा है. रिसर्च पेपर का अर्थ है शोधपत्र (Wedding card like research paper viral), यानी वो पेपर जिसे पीएचडी करने वाले स्कॉलर, किसी विषय पर शोध करने के बाद लिखते हैं. इस कार्ड में वो सारी डीटेल्स लिखी हुई हैं, जो एक रिसर्च पेपर में लिखी जाती हैं, पर वो शादी की जानकारी के फॉर्म में है, ना कि असली रिसर्च पेपर की तरह है.
शादी का कार्ड नहीं ये है रिसर्च पेपर
कार्ड के ऊपर आप देख सकते हैं कि संजना और ईमॉन की शादी के बारे में जानकारी दी हुई है जो ढाका में होनी है. नामों के नीचे एब्स्ट्रैक्ट, यानी कार्ड का सार लिखा हुआ है. उसमें शादी को लेकर कई बातें लिखी गई हैं. उसके नीचे कीवर्ड, इंट्रोडक्शन, लोकेशन तक लिखी है. सबसे मजेदार है कार्यप्रणाली, यानी मेथडोलॉजी का जिक्र. अंत में कार्ड का निष्कर्ष लिखा हुआ है आखिर में रेफरेंस भी दिया हुआ है.
पोस्ट हो रहा है वायरल
इस कार्ड को 34 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि इसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ये कोर्ट का कोई ऑर्डर है. एक ने कहा कि कार्ड देखकर ऐसा लग रहा है कि वो किसी किताब का पन्ना है. एक ने मजाक में कहा कि वो भी अपनी शादी पर ऐसा कार्ड बनवाएगी जिसे देखकर कोई नहीं आएगा. एक ने कहा कि ये एक आर्टिकल लग रहा है. एक ने कहा कि ये पहली नजर में रिसर्च पेपर ही लग रहा है.