शाओमी लाया ऐसा चार्जर, जिससे आईफोन 12 भी होगा चार्ज, जानें फीचर्स

शाओमी लाया ऐसा चार्जर, जिससे आईफोन 12 भी होगा चार्ज, जानें फीचर्स

नई दिल्लीः भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है, जिसकी वजह से सुनसान पड़े बाजारों में फिर से रौनक दिखाई देने लगी है। ऐसे में टेक कंपनियां भी फायदा उठाने के लिए नए-नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग करने जुटी हैं। कंपनियों का मकसद किसी तरह बिक्री बढ़ाकर आर्थिक पहिये को मजबूत किया जाए। हाल ही में ऐपल ने आईफोन 12 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज के रिटेल बॉक्स में कंपनी चार्जिंग अडाप्टर नहीं दे रही है। ऐपल का कहना है कि वह प्लैनेट को बचाने को लिए ऐसा कर रहा है। हालांकि, आईफोन 12 के साथ चार्जर न दिए जाने को शाओमी ने भुनाने की कोशिश की है। शाओमी ने ऐपल आईफोन 12 सीरीज के लिए डेडिकेटेड USB-C पावर डिलिवरी अडाप्टर लॉन्च किया है। यह अडाप्टर 20 वॉट का चार्जिंग ऑफर करता है।

ये स्मार्टफोन्स भी होंगे चार्ज-

इस चार्जर की खास बात है कि यह Xiaomi 10 और आईफोन 11 को फास्ट चार्जिंग भी देता है। इतना ही नहीं, इस चार्जर से आप सैमसंग गैलेक्सी S10, आईपैड प्रो और स्विच को भी चार्ज कर सकते हैं। शाओमी 20 वॉट टाइप-C चार्जर सफेद रंग का है और इसका वजन 43.8 ग्राम है।

जानें कब से होगी सेल-

कंपनी ने आईफोन 12 के इस चार्जिंग अडाप्टर को अभी केवल चीन में लॉन्च किया है। चीन में इसकी कीमत 39 युआन (करीब 434 रुपये) है। इस चार्जर की सेल 3 नवंबर से शुरू होगी। यह चार्जर आईफोन 12 के अलावा दूसरे आईफोन को भी सपॉर्ट करता है।

ऐसे फीचर्स-

शाओमी के 20 वॉट टाइप-C चार्जर हाई प्रीसिजन रेजिस्टेंस कैपेसिटिंग सेंसिंग डिवाइस का इस्तेमाल करता है। यह ओवर-वोल्टेज प्रोटेक्शन, ओवर करेंट प्रोटेक्शन, शॉर्ट-सर्किट प्रोटेक्शन ओवर टेंपरेचर प्रटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com