शराब तस्करी के मामले में देवरिया जिले के खामपार थानाध्यक्ष निलंबित

गोरखपुर:गंभीर मामलों में लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर देवरिया जिले की स्वाट टीम को भंग के साथ ही खामपार थानाध्यक्ष आरपी सिंह को शराब तस्करी में संलिप्त होने पर निलंबित करते हुए सीओ भाटपाररानी को जाच सौंप दी है। उधर दो प्रभारी निरीक्षकों से थाने का प्रभारी छिनने के साथ ही दो उप निरीक्षकों को थानाध्यक्ष की कुर्सी सौंपी है।

भाजपा नेता नरेंद्र मिश्र पप्पू के भतीजे अमित मिश्र हत्या काड में बदमाश मुहैया कराने वाले प्रधान बनारसी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने स्वाट टीम को जिम्मेदारी दी थी, लेकिन बदमाश मुहैया कराने वाले प्रधान की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर पाई। हा, इस मामले में स्वाट टीम प्रभारी व एक आरोपित से बातचीत का आडियो भी वायरल हो गया था, जिसको लेकर एसपी गंभीर चल रहे थे। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष

लगातार स्वाट टीम पर उठ रही अंगुली व अपराध पर अंकुश लगाने में विफल स्वाट टीम को एसपी ने भंग कर दिया है। स्वाट टीम प्रभारी अनिल यादव को थाना खुखुंदू में तैनाती दी है।

जबकि स्वाट टीम के सिपाही अरुण खरवार को भलुअनी, धनंजय श्रीवास्तव को भटनी, मेराज खान को खुखुंदू थाने में तैनात किया है। जबकि प्रभारी निरीक्षक भलुअनी सरोज शर्मा को आरटीसी प्रभारी, महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक शोभा सोलंकी को रामपुर कारखाना, उप निरीक्षक विजय बहादुर को मईल से भलुअनी थानाध्यक्ष, रामपुर कारखाना थाने पर तैनात उप निरीक्षक जितेंद्र तिवारी को महिला थानाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि थाना भलुअनी पर तैनात उप निरीक्षक दयाराम यादव की तैनाती आरटीसी पुलिस लाइन में की गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com