जगनमोहन रेड्डी आज (30 मई ) को आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. विजयवाड़ा के स्टेडियम में शपथ ग्रहण की तैयारियां कर ली गई थी, लेकिन बीती रात तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने तैयारियों पर पानी फेर दिया है. पूरा पंडाल बर्बाद हो गया है. स्टेडियम में जगह-जगह कीचड़ हो गया है. प्रशासन की ओर से दोबारा स्टेडियम को सजाया जा रहा है.