शनिवार को लोहा, तेल, नमक और काले रंग की चीजें लाने से बचें

लोहे की खरीददारी 

मान्‍यता है कि शनिवार को लोहे का बना सामान नहीं खरीदना चाहिए, ऐसा करने से शनि देव कुपित होते हैं। यहां तक कि इस दिन लोहे की कैंची खरीदना तो विशेष रूप से वर्जित है। कहते हैं इससे परिवार के संबंधों में तनाव आता है। वैसे इस दिन लोहे से बनी चीजों का दान करने से शनि देव की कोप दृष्टि निर्मल होती है और घाटे में चल रहा व्यापार मुनाफा देने लगता है। साथ ही शनि देव यंत्रों से होने वाली दुर्घटना से भी बचाते हैं।

तेल ना खरीदें

वैसे शनिवार को शनिदेव पर तेल चढ़ाना उन्‍हें पसंद आता है परंतु खरीदना उतना ही नापसंद है। पंडितों की माने तो शनिवार को तेल खरीदने से रोगों का हमला हो सकता है।  

नमक की दुकान से रहें दूर 

नमक के बिना खाना बेस्‍वाद हो जाता है पर बेहतर होगा कि शनिवार को इसे खरीदने से बचें वरना कुपित शनि आपके जीवन को स्‍वादहीन कर सकते हैं। मान्‍यता है कि शनिवार को नमक खरीदने से उस घर में रोग और कर्ज का प्रवेश होता है

काले रंग की चीजें ना खरीदें 

इसी प्रकार शनि पर काले वस्‍त्र चढ़ायें जा सकते हैं पर काली चीजें खरीदी नहीं जा सकतीं जैसे शनि देव की दशा टालने के लिए काले तिल का दान और पीपल के वृक्ष पर भी काले तिल चढ़ाया जात है, लेकिन शनिवार को काले तिल खरीदे नहीं जाते। ऐसा करने पर कार्यों में बाधा आती है। यहां तक कि शनिवार को काले रंग के जूते भी ना खरीदें, वरना आपको उस दिन अपने कार्यों में असफलता झेलनी पड़ सकती है। शनिवार के दिन काले मसूर की दाल भी ना लानी चाहिए ना खानी चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com