अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में शामिल होने हैदराबाद आई हुई हैं. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए इवांका दुनिया भर में अपनी अलग पहचान रखती हैं. वे प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लोगों के बीच जितना खुलकर बोलती हैं, इसके ठीक उलट वे अपनी पर्सनल लाइफ सीक्रेट रखना पसंद करती हैं.
बिज़नेस इनसाइडर के अनुसार, इवांका अपनी दिनचर्या में कुछ ऐसे काम रोज करती हैं, जिनसे उन्हें आगे बढ़ने की ऊर्जा मिलती है. इनमें से एक काम है रोजाना ध्यान करना. वे हर दिन 20 मिनट ध्यान करती हैं.
इवांका के दिन की शुरुआत रोज सुबह 8 बजे होती है. फिर जिम करती हैं और कभी-कभी पति के साथ जॉगिंग पर जाती हैं. इसके बाद ब्रेकफ़ास्ट में वे रोजाना एक ग्लास नींबू पानी और कॉफ़ी भी लेती हैं.
अमेरिका के मशहूर अखबार न्यूयॉर्क पोस्ट, द वॉल स्ट्रीट जर्नल और न्यूयॉर्क टाइम्स वे रोजाना पढ़ती हैं. फिर बारी आती है उनके बच्चों के उठने की. बता दें कि इवांका के तीन बच्चे हैं. उनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज का ख्याल खुद इवांका ही रखती हैं.
घर के काम निपटने के बाद इवांका वाइट हाउस पहुंचकर काम की शुरुआत करती है. इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि इवांका अपने पिता और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की एडवाइजर हैं और इसके लिए वे कोई सैलरी नहीं लेती हैं.
ऑफिस से लौटने के बाद वे वाइन पीना पसंद करती हैं और ‘रियल हाउसवाइफ’ नाम का टीवी शो पास्ता खाते हुए देखती हैं.
इसके अलावा इवांका की कुछ बातें बेहद अनोखी हैं. उनके बारे में कहा जाता है कि वे कभी शनिवार को फोन नहीं उठाती हैं और पूरा दिन परिवार को देती हैं.
मॉर्निंग रूटीन के मुताबिक, उनके सोने का समय 11 बजे है, लेकिन अक्सर वे लेट हो जाती हैं. वहीं, अपने ईमेल वे रात को चैक करती हैं और उनके जवाब भी रात को ही देती हैं.