व्‍हाट्सएप पर फेक न्‍यूज को पहचानना अब होगा सबसे आसान, भारत में बन रहा यह नया मोबाइल टूल

 पिछले कुछ दिनों से व्‍हाट्सएप पर फर्जी खबरों की बाढ़ आने से देश के तमाम हिस्‍सों में बेवजह के बवाल और उपद्रव से सरकार काफी परेशान है। इस मामले में सरकार के दबाव कारण फेसबुक के स्‍वामित्‍व वाला व्‍हाट्सएप भी फेक न्‍यूज पर लगाम लगाने के लिए अपनी ऐप और प्रोग्राम में लगातार कई बदलाव कर रहा है, ताकि उसके प्‍लेटफॉर्म पर फेक न्‍यूज को फैलने से रोका जा सके। मैसेंजिंग ऐप पर फेक न्‍यूज पर लगाम लगाने में भले ही व्‍हाट्सएप अब तक नाकाम रहा हो, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दिल्‍ली के कुछ टेक एक्‍सपर्ट्स फेक न्यूज पर लगाम लगाने में सफल होने वाले हैं।

एक्‍सपर्ट्स बना रहे ऐसी ऐप, जो फटाफट बताएगी फेक खबरों की सच्‍चाई
दिल्‍ली के इंद्रप्रस्‍थ इंस्‍टीट्यूट ऑफ आईटी के कंप्‍यूटर साइंस विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर Ponnurangam Kumaraguru और उनकी टीम एक ऐसी ऐप बना रही है, जो सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर फैल रही खबरों की सत्‍यता का पता लगाएगी। यानि यह ऐप व्‍हाट्सएप से लेकर तमाम सोशल मीडिया प्‍लेटफाफॉर्म पर फलाई जा रही खबरों और मैसेजेस को टेस्‍ट करके यह बता देगी कि वो सही खबर है या फर्जी, ताकि उन फर्जी मैसेज को आगे फैलने से रोका जा सकेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com