विश्व भर में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने इंस्टांट मैसेजिंग प्लेटफाॅर्म व्हाॅट्सएप को खरीदने के एक साल बाद ही उसे अपने साथ जोड़ने की दिशा में पहला कदम उठा दिया है. फेसबुक ने अपने होम पेज पर व्हाॅट्सएप आइकन के साथ ही सेंड बटन जोड़ दिया है. यह फीचर स्टेटस एक्शन बटन के रूप में स्टेटस अपडेट के नीचे दिखार्इ देगा. गीक टाइम नामक एक मैगजीन के हवाले से बताया गया है कि फेसबुक फाॅर एंड्राॅयड एप के लेटेस्ट वर्जन के यूजर्स के फेसबुक पेज पर यह बटन सीधे हाथ पर दिखार्इ देगा.
फेसबुक का यह निर्णय फेसबुक मैसेंजर आैर व्हाॅट्सएप प्लेटफाॅर्मस को कनेक्ट करने की दिशा में पहला कदम बताया जा रहा है. सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अाने वाले समय में दोनों प्लेटफाॅर्म के बीच इससे भी ज्यादा इंटीग्रेशन देखने में सामने आएगा जिसमें फेसबुक मैसेंजर आैर व्हाॅट्सएप के यूजर दोनों के बीच मैसेज का आदान प्रदान कर सकेंगे. मालूम हो कि हर महीने 70 करोड़ एक्टिव यूजर्स वाले प्लेटफाॅर्म फेसबुक ने पिछले साल फरवरी में ही 20 मिलियन डाॅलर में व्हाॅट्सएप को खरीद लिया था. फेसबुक मैसेंजर के पास पफिलहाल 60 करोड़ एक्टिव यूजर बेस है.