व्हाइट हाउस में कोरोना टास्क फोर्स से जुड़े 3 सदस्य कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए अब हुए क्वारनटीन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दफ्तर व्हाइट हाउस में कोरोना टास्क फोर्स से जुड़े 3 सदस्य क्वारनटीन किये गए हैं. ये तीनों सदस्य एक कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे. इसके बाद इन्हें क्वारनटीन करने का फैसला किया गया है.

इससे एक बार फिर से स्पष्ट हो गया है कि अमेरिका की सबसे सुरक्षित इमारत में काम करने वाले लोग भी इस विषाणु के प्रकोप से अछूते नहीं हैं.

जिन तीन लोगों को क्वारनटीन किया गया है वे लोग हैं, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी के डायरेक्टर एंथनी फॉसी, डॉयरेक्टर ऑफ डिजीज कंट्रोल के डॉक्टर रॉबर्ट रेडफील्ड और एफडीए के कमिश्नर स्टीफन हॉन. ये तीनों लोग अमेरिका में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े उच्च अधिकारी हैं. हालांकि, तत्काल किए गए टेस्ट में ये लोग कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी के डायरेक्टर एंथनी फॉसी फिलहाल घर से काम करेंगे. हालांकि बुलाए जाने पर वह एहतियात के साथ व्हाइट हाउस जाने को भी तैयार हैं.

अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस की प्रेस सचिव भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं है. इस तरह वह व्हाइट हाउस कॉम्पलैक्स में काम करने वाली दूसरी कोरोना संक्रमित हैं.

इससे पहले व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की थी कि ट्रंप के निजी सहायक के रूप में सेवारत एक सैन्य मिलिट्री ऑफिसर बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था.

अमेरिका में इस वक्त कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या 13 लाख पार कर गई है. यहां पर मृतकों की संख्या 79 हजार को पार कर गई है. हालांकि लगभग 2 लाख लोग यहां इलाज करवाकर ठीक हो चुक हैं.

अगर दुनिया के आंकड़े की बात करें तो संक्रमितों की संख्या 40 लाख 20 हजार से ज्यादा हो गई है. जबकि इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 79 हजार हो गई है. दुनिया भर में 13 लाख 80 हजार लोग इस बीमारी से इलाज करवाकर ठीक हो चुके हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com