बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रीवा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि शिवराज की सरकार ने यहां से सिमी के अड्डों को तितर-बितर कर दिया था, सिमी के लोगों को यहां से भागना पड़ा था। कई लोग जेल में भेजे गए। “अब कांग्रेस की सरकार वोटबैंक की राजनीति के कारण फिर से सिमी को बढ़ावा दे रही है।

कमलनाथ पर साधा निशाना
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाह ने कहा- सुन लो कमलनाथजी, “अगर आपने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया तो आपके हाथ जल जाएंगे। भाजपा सरकार में देश की सुरक्षा के साथ कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। वोट मिलें न मिलें, चुनाव आएंगे-जाएंगे, वोटबैंक आए या जाए, पर मां भारती की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा.
मप्र की होने वाली है लूट
इसी के साथ अमित शाह बोले- “अभी देखा रेड पड़ी तो 4 महीने में ही कमलनाथ के नजदीकियों के यहां से 281 करोड़ रुपए निकले। अरे, कमलनाथजी कितनी जल्दी है आपको। अभी तो 55 महीने शासन करना है। रीवा वालों देखना- आपके मप्र की कितनी लूट होने वाली है। 15 साल पहले श्रीमान बंटाढार का शासन, बिजली आती थी क्या। गरीबों के जन्म से लेकर मृत्यु तक खड़े रहने और साथ देने का काम हमारी शिवराज सरकार ने किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal