वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम काे उस समय एक बड़ा झटका लगा जब उसके तीन खिलाड़ी न्यूजलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो गए। इन तीन खिलाड़ियों में शिमरन हेटमायर, कीमो पॉल और गुडकेश मोती शामिल हैं। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे आज यानीी के बुधवार 17 अगस्त को खेला जाना है।

बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरन हेटमायर निजी कारणों से उपलब्ध नहीं हैं जबकि ऑलराउंडर कीमो पॉल चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं और इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर गुडकेश मोती पिछले महीने भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान लगी हाथ की चोट से अभी उबर नहीं पाए हैं।
इन तीनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर मध्यक्रम बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड और लेग स्पिनिंग ऑलराउंडर यानिक कारिया को टीम में शामिल किया गया है। ब्लैकवुड को 2015 के बाद पहली बार वनडे टीम में चुना गया है जबकि कैरिया ने वेस्टइंडीज के लिए अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ को रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal