चीन ने कोरोना वायरस का केंद्र रहे वुहान में कोविड-19 को लेकर खुलासा करने वाली सिटिजन जर्नलिस्ट झांग झान को झगड़ा करने और समस्याओं को उकसाने का दोषी करार दिया है। चीनी अदालत ने उन्हें चार साल जेल की सजा सुनाई है।

झांग के वकील ने सोमवार को बताया कि उन्हें लाइव स्ट्रीम रिपोर्टिंग करने के लिए चार साल जेल की सजा सुनाई गई है। हालांकि, शंघाई की अदालत ने अपने आदेश में कहा कि झांग झान को यह सजा महामारी के शुरुआती चरणों में उनके द्वारा झगड़ा करने और समस्याओं को उकसाने को लेकर सुनाई गई है।
झांग के वकील रेन क्वानियु ने कहा कि सजा का ऐलान होने पर झांग झान बहुत निराश दिखाई दीं। जैसे ही न्यायधीश ने फैसला पढ़ा, उनकी मां जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। वहीं, 37 वर्षीय झांग के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ रही है, क्योंकि उन्होंने जून में भूख हड़ताल शुरू की थी।
महामारी की शुरुआत में फरवरी महीने में झांग की लाइव रिपोर्ट्स और उनके लेखों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर साझा किया गया। इस कारण वह अधिकारियों के निशाने पर आ गईं। गौरतलब है कि चीनी अधिकारियों ने महामारी से निपटने में चीन सरकार की आलोचना करने के आरोप में अब तक आठ वायरस व्हिसलब्लोअर्स को सजा दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal