वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन Y71 भारत में लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर ना देकर फेस उनलोक फीचर दिया गया है. फोन को 10990 रुपये की कीमत में पेश किया गया है. इस फोन की कीमत को देखते हुए इसे बजट फोन भी कहा जा सकता है. वीवो Y71 कंपनी की Y सीरीज का ऐसा पहला फोन माना जा रहा है जो 18:9 डिस्प्ले सपोर्ट करता है.
वीवो Y71 स्मार्टफोन में 5.99 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 18:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रगन 450 ओक्टा कोर SoC के साथ 3GB रैम और 16GB स्टोरेज दी गई है. फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है.
फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. ड्यूल सिम स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 3360 mAh की बैटरी दी गई है. फोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 8.0 ओरियो पर कार्य करता है. वीवो Y71फोन तुलना हॉनर 9 लाइट जैसे स्मार्टफोन्स के साथ की जा सकती है. हॉनर 9 लाइट स्मार्टफोन 3GB रैम/32GB स्टोरेज और 4GB रैम/64GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा.