आष्टा-शुजालपुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे उसमें सवार वीआईटी कॉलेज के दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे का विवरण
पार्वती थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा ने बताया कि देर रात आष्टा-शुजालपुर मार्ग पर काजीपुरा जोड़ के पास तेज गति से जा रही लाल रंग की कार अनियंत्रित होकर दो बाइक सवारों से टकरा गई। मृतकों में मनोज (36) पिता लखनसिंह परमार, जो आष्टा सिविल अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत थे, और आनंद (35) पिता सज्जनसिंह बरगुंडा शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
कार सवार छात्र घायल
एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि हादसे में कार सवार अभिषेक पिता अशोक और अभय पिता संजय, निवासी रॉयल कॉलोनी, शुजालपुर रोड, गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक वीआईटी कॉलेज के छात्र हैं और रात के समय अपने घर शुजालपुर लौट रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरा हादसा: नेशनल हाईवे 46 पर कार पलटी
इसी बीच, नेशनल हाईवे-46 पर दोराहा जोड़ के पास एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। कार में पांच यात्री सवार थे, जो राजस्थान के खाटूश्याम मंदिर से लौट रहे थे। हादसे में सभी पांचों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों का संबंध महाराष्ट्र से बताया जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal