प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हिस्सा ले रहे हैं.
पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम में बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ और शिक्षा मंत्री पोखरियाल भी शामिल हैं. जामिया और AMU के बाद आज पीएम मोदी देश के सबसे पुराने विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित कर रहे हैं.
संस्थान के 100 वर्ष पूरे होने हर भारतीय के लिए गर्व की बात है. टैगोर ने जो सपना देखा था, देश को ऊर्जा देने वाला यह स्थल है. कई संगीतकार, कलाकार, अर्थशाश्त्री, वैज्ञानिक देने वाली यूनिवर्सिटी नए भारत के निर्माण के प्रयास करती है.
पीएम मोदी ने सबसे पहले रविंद्र नाथ टैगोर को याद किया और बोले कि पूरा देश इस महान संस्थान के लिए यह कामना करता है कि इस संस्थान का गौरव और बढ़े.