विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज सोमवार को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संबोधित किया।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में विकास काफी तेजी से हो रहा है और प्रदूषण कम हुआ है। पीएम इंडेक्स 2016 से पीएम इंडेक्स 2022 तक में करीब 30 प्रतिशत की कमी आई है। जबकि साधारण मान्यता ये है कि विकास के साथ प्रदूषण बढ़ता है।
सीएम केजरीवाल के संबोधन की प्रमुख बातें-
- दिल्ली अकेली ऐसी जगह है जहां पेड़ लगातार बढ़ रहे हैं। इस साल दिल्ली सरकार ने 52 लाख पेड़ लगाने का उद्देश्य रखा है।
- इसमें दिल्ली की जनता और दिल्ली सरकार मिलकर पेड़ लगाएंगे।
- दिल्ली में पेड़ काटने पर 10 पौधे लगाने और जो पेड़ काटने पड़े, उन्हें उस जगह से हटाकर कहीं दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए, ना कि काट कर गिरा दिया जाए, इस उद्देश्य के साथ प्रदूषण को कम करने के लिए काम किया जा रहा है।
- प्रदूषण की शिकायतों के लिए एक पोर्टल बनाया गया है। जहां करीब 78,000 शिकायतें मिली हैं।
- दिल्ली में आसपास के राज्यों से ज्यादा प्रदूषण होता है। आसपास के राज्यों में कारखानों इत्यादि से निकली प्रदूषित हवा दिल्ली को प्रदूषित करती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal