धर्मशाला में भारत ने मैच जीतने के साथ-साथ सीरीज जीत ली है। भारतीय सलामी बल्लेबाज के एल राहुल 51 और अजिंक्या रहाणे 38 रन बनाए।  भारत ने 2 विकेट खोकर यह मैच जीता।  मुरली विजय (8) के रूप में भारत को शुरुआती झटका लगा। विजय को पैट कमिंस ने विकेट कीपर वैड के हाथों कैच करवाया। विजय के आउट होने के बाद क्रीज पर आए चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले रन आउट हो गए।
Ind vs Aus: 332 रन पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया, जडेजा-साहा ने दिलाई 32 रन की बढ़त
चाइनामैन की धुनाई के बाद अश्विन- जडेजा का अटैक
अजिंक्य रहाणे ने चाइनामैन कुलदीप यादव को अटैक पर लगाया। लेकिन, मैक्सवेल ने कुलदीप की धुनाई कर दी। रहाणे ने उन्हें हटाकर अश्विन- जडेजा की स्पिन ट्विन को मोर्चे पर लगा दिया। अश्विन की गेंद पर ही हैंड्सकॉम्ब के हैरत भरे कैच ने आसीस को चौथा झटका दिया। मार्श दुखती पीठ के साथ क्रीज पर आए और शॉर्ट लेग पर जडेजा की गेंद पर पुजारा को कैच थमाने से पहले उनसे सिर्फ 1 रन ही बना। चाय पीकर लौटे मैक्सवेल को भी अश्विन ने 45 रन के निजी स्कोर पर रोक लिया। उनके बाद बचे आखिरी चार विकेट में केवल मैथ्यू वेड बगैर आउट हुए 25 रन बना कर क्रीज पर रहे। पूरी टीम 137 रन पर सिमट गई। भारत को जीत के लिए महज 106 रन का टारगेट मिला।
अजिंक्य रहाणे ने चाइनामैन कुलदीप यादव को अटैक पर लगाया। लेकिन, मैक्सवेल ने कुलदीप की धुनाई कर दी। रहाणे ने उन्हें हटाकर अश्विन- जडेजा की स्पिन ट्विन को मोर्चे पर लगा दिया। अश्विन की गेंद पर ही हैंड्सकॉम्ब के हैरत भरे कैच ने आसीस को चौथा झटका दिया। मार्श दुखती पीठ के साथ क्रीज पर आए और शॉर्ट लेग पर जडेजा की गेंद पर पुजारा को कैच थमाने से पहले उनसे सिर्फ 1 रन ही बना। चाय पीकर लौटे मैक्सवेल को भी अश्विन ने 45 रन के निजी स्कोर पर रोक लिया। उनके बाद बचे आखिरी चार विकेट में केवल मैथ्यू वेड बगैर आउट हुए 25 रन बना कर क्रीज पर रहे। पूरी टीम 137 रन पर सिमट गई। भारत को जीत के लिए महज 106 रन का टारगेट मिला।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 ऐसा रहा अब तक का खेल
ऐसा रहा अब तक का खेल 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
