क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के प्यार के चर्चे हर तरफ है. कभी ये दोनों सेलिब्रिटी कपल क्वालिटी टाइम बिताते हुए स्पॉट किये जाते हैं तो कभी वेकेशन मनाते हुए.
हालांकि ये दोनों ही जुबां से अपने प्यार के बारे में कुछ कहते नहीं हैं. लेकिन इस बार विराट ने जो किया, वह सभी को हैरान कर गया.
क्या कायली से जलती हैं कार्दशियन सिस्टर्स
हाल ही में विराट कोहली ने अपने इंस्ट्राग्राम अकांउट की प्रोफाइल पिक्चर पर अनुष्का शर्मा को जगह दी है. देखें फोटो-
आपको बता दें कि विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर लगाई है और विराट और अनुष्का इस तस्वीर में काफी क्यूट लग रहे हैं. ये तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.
विराट को देखने गई थीं अनुष्का
वैसे चोटिल विराट को देखने के लिए अनुष्का शर्मा हाल ही में बंगलुरु गई थीं. कंधे की चोट के वजह से विराट की जगह रॉयल चैलेंजर्स टीम के कप्तान फिलहाल शेन वॉटसन हैं. विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. उसके बाद विराट चौथे टेस्ट में नहीं खेल पाए. आईपीएल में आरसीबी तीन मैच खेल चुकी है, लेकिन विराट फिलहाल मैदान से दूर ही हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal