भारतीय जनता पार्टी ने देश में नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि विपक्ष हिंदू मुसलमान के मुद्दे पर देश को बांटने की कोशिश कर रहा है.

संबित पात्रा ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और दिल्ली के आम आदमी पार्टी(AAP) के विधायक अमानतुल्ला पर बड़ा निशाना साधा है. संबित पात्रा ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी ने आजकल हर विषय पर हिंदू-मुसलमान करके देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं.
असदुद्दीन ओवैसी अगर हिंदुस्तान के जिन्ना हैं तो अमानतुल्ला दिल्ली के जिन्ना हैं. इसके साथ ही संबित पात्रा ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम अधिकार छीनने का नहीं अपितु अधिकार देने का कानून है. उसमें जिस प्रकार शांति और चैन छीनने का काम कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और टीएमसी कर रही है, वो निंदनीय है
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal