लखनऊ। यदि आप पॉलीटेक्निक के लिए आवेदन कर रहे हैं और फार्मेसी कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इसके लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने प्रदेश में 261 नई फार्मेसी संस्थाओं के आवेदनों की अपने स्तर पर जांच करने के बाद प्राविधिक शिक्षा विभाग को अग्रिम कार्रवाई करने के लिए कहा है। माना जा रहा है कि शासन से अनुमति के बाद जुलाई से शुरू होने वाले नए सत्र के लिए 261 संस्थाओं को खोलने की जल्द अनुमति मिलेगी। इसके साथ ही प्रदेश में फार्मेसी की 13,050 सीटें बढ़ जाएंगी।
दरअसल, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। 28 फरवरी तक प्रवेश के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। 22 अप्रैल को प्रदेश के सभी जिलों में प्रवेश परीक्षा होगी। मई में परिणाम आने के साथ ही काउंसिलिंग शुरू होगी। काउंसिलिंग के आधार पर प्रदेश में 468 निजी, 126 सरकारी, 19 सहायता प्राप्त संस्थाओं में 1.46 लाख सीटों पर प्रवेश होगा।
कम होगी प्रवेश की मारामारी
इंटर पास फार्मेसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश में 88 संस्थाओं में 4400 सीटों पर प्रवेश को लेकर अभ्यर्थियों में मारामारी भी होती थी। मेरिट के बावजूद निजी संस्थाओं की ओर से अभ्यर्थियों से डोनेशन की भी मांग की जाती थी। 261 संस्थाओं के खुलने से प्रवेश के अधिक अवसर मिलेंगे और निजी संस्थाओं की मनमानी पर भी विराम लगेगा।
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश में फार्मेसी संस्था खोलने के लिए 261 आवेदन भेजे गए हैं। आवेदन की पड़ताल शुरू हो गई है। पड़ताल के साथ ही शासन के निर्देश पर उन्हें प्रवेश की अनुमति दे दी जाएगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही प्रवेश होगा। फार्मेसी की सीटें बढऩे से अभ्यर्थियों को प्रवेश का अधिक अवसर मिलेगा।