विधानसभाविधानसभा में दी गई पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व पूर्व राज्यपाल मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि में दी गई पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व पूर्व राज्यपाल मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे दिन भी काफी हंगामा के बाद भी शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उनके साथ सदन में मौजूद सभी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भी विधान परिषद में प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति को लेकर विपक्ष का हंगामा चलता रहा।  सरकार अब 22 फरवरी को बजट पेश करेगी। प्रदेश में पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया जाएगा।

विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ ही उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल मोतीलाल वोरा का निधन बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं। इनका निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरर्णीय क्षति है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी तथा मोतीलाल वोरा कांग्रेस के दिग्गज नेता थे। वोरा जी तो उत्तर प्रदेश में 26 मई 1993 से तीन मई 1996 तक राज्यपाल भी रहे। हम सभी को उनके काफी प्रेरणा मिलेगी। सभी को काफी कुछ सीखने को भी मिला है। इस अवसर पर सदन में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ पूर्व राज्यपाल मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि दी गई। इससे पहले 12 बजे के बाद विधान सभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा कर दिया।विधान परिषद में कार्यकारी सभापति को हटाने की मांग : विपक्ष ने विधान परिषद में कार्यकारी सभापति(प्रोटेम स्पीकर) को पद से हटाने के लिए नियम 143 के तहत नोटिस दिया है। समाजवादी पार्टी के राजपाल कश्यप व नरेश उत्तम पटेल ने नोटिस दिया। उधर कांग्रेस के दीपक सिंह ने कहा कि प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति में प्रदेश सरकार सरकार नियमों की अनदेखी कर रही है। बिना आम राय तथा सहमति के प्रोटेम स्पीकर को पद पर आसीन किया गया। यहां पर प्रदेश के 22 करोड़ लोगों के हित की चर्चा नहीं की गई। समाजवादी पार्टी से विधान परिषद के सदस्य सुनील सिंह ने कहा कि विधान परिषद में हमारी पार्टी का बहुमत है। इसको लेकर हमारी तरफ से प्रोटेम स्पीकर के खिलाफ अविश्वास है। प्रोटेम स्पीकर कैसे सदन चला सकते हैं। स्पीकर का चुनाव होना चाहिए। भाजपा के पास चुनाव के अलावा विकल्प नहीं है।

विपक्ष के हंगामा के बीच विधानसभा तथा विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी है। किसान के विरोध के पक्ष में विपक्षी दलों ने विधानसभा तथा विधान परिषद में हंगामा किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने किसानों के प्रदर्शन के दौरान मृत लोगों को शहीद का दर्जा देने की मांग की। विधान भवन में शुक्रवार को बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा में हंगामा होने लगा। पहले तो कार्यवाही आधा घंटा के लिए स्थगित की गई। इसके बाद इसको आधा घंटा बढ़ाया गया। जब हंगामा बढ़ा तो विधान सभा को 12:00 बजे तक नहीं चलाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राम गोंविद चौधरी ने सदन में मांग की जो किसान इस आंदोलन में शहीद हुए है उन्हेंं सरकार शहीद का दर्जा दे। रामगोविंद चौधरी ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार से मांग की। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में जिनकी मौत हुई उन्हेंं शहीद का दर्जा दे।

विधान परिषद में विपक्षी विधायकों का हंगामा: विधान परिषद में भी आज प्रोटेम स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग को लेकर विपक्ष के नेता वेल में आ गए। यहां पर नियम 143 के तहत विपक्ष ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद विधान परिषद कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया।

प्रोटेम स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगा विपक्ष: उत्तर प्रदेश विधान मंडल के बजट सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहने की संभावना है। सत्र के पहले दिन गुरुवार को विपक्ष ने जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण का विरोध किया था, वहीं आज विधान परिषद में प्रोटेम स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगा।

विधान मंडल के बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्ष एकजुट होकर विधान परिषद में प्रोटेम स्पीकर के खिलाफ प्रस्ताव पेश करेगा। विधान परिषद में विपक्ष बहुमत में है। विपक्ष ने प्रोटेम स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की गुरुवार को ही जोरदार तैयारी कर ली थी। विधान परिषद में नियम 143 के तहत अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।

विधान भवन के अंदर तथा बाहर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी: विधान भवन में बजट सत्र के पहले ही दिन काफी हंगामा होने के साथ विधान भवन प्रांगण में समाजवादी पार्टी के नेताओं के पेट्रोल तथा डीजल बोतलों के साथ प्रवेश करने के बाद सुरक्षा व्यवस्था की काफी किरकिरी हुई थी। इसको देखते हुए शुक्रवार को विधान भवन के अंदर के साथ बाहर भी चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी है। यहां पर भारी पुलिस बल के साथ ही नवगठित एसएसएफ तैनात की गई है। विधान भवन के आसपास का इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। कल सदन में तथा बाहर विपक्ष ने काफी हंगामा किया था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com