विदेशी बाजारों के तेजी के बाद भी घरेलू बाजार में आज सस्ता हो सकता है सोना, पढ़ें पूरी खबर

अमेरिका में आए अच्छे आर्थिक आंकड़ों की वजह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें (Gold Price Today) में हल्की तेजी आई है. हालांकि, रुपये में आई मज़बूती की वजह से घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में जारी तेजी थम गई. बुधवार को एमसीएक्स (MCX-Multi Commodity Exchange) पर अक्टूबर का सोना वायदा 0.35% गिरकर 51,320 प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं,  चांदी की कीमतें 900 रुपये लुढ़ककर 70,000 प्रति किलोग्राम पर आ गई. आपको बता दें कि पिछले महीने 7 अगस्त को सोने के दाम 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए थे.

इस वजह से भारत में सस्ता हो सकता है सोना-एक्सपर्ट्स बताते हैं कि  आज के सत्र में ग्लोबल करेंसी में उठापटक होने की वजह से सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव रह सकता है. मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के ताजा आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि दुनियाभर में मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां (Global Manufacturing Activities) बढ़ रही हैं. ऐसे में सोने की कीमतें फिर से गिर सकती है. भारतीय बाजार में भी आज सोने के दाम गिरने की उम्मीद है. क्योंकि रुपया लगातार मज़बूत हो रहा है.

कोटक सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में बताया गया है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना 1900 डॉलर प्रति औंस के स्तर के पास समर्थन लेने के बाद तेजी से उछल गया है, अगर कोई ताजा तेजी का कारण (ट्रिगर) नहीं दिखता है तो आगे कीमतों में दबाव दिखेगा.

VIDEO-जानिए क्या कहते हैं सोने और चांदी को लेकर जानकार 

विदेशी बाजार में आज हाजिर सोना 0.1% बढ़कर 1,971.07 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि अमेरिकी सोना वायदा 1,978.90 डॉलर पर स्थिर था. अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.3% बढ़कर 28.25 डॉलर प्रति औंस हो गई.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com