सर्दियों के मौसम में ठण्ड से बचना बहुत ज़रूरी होता है, ऐसे में लड़कियों को सबसे बड़ी टेंशन यही होती है की वो किस तरह से खुद को ठण्ड से बचने के साथ साथ स्टाइलिश भी दिख सके. आजकल लॉंग श्रग्स बहुत फैशन में है, ये देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते है, इन लॉन्ग श्रग्स को पहन कर आप सर्दियों के मौसम में भी खुद को स्टाइलिश दिखा सकते है, इन श्रग्स को आप जींस, ट्राउज़र, शॉर्ट्स, स्कर्ट्स आदि किसी भी तरह के बॉटम वेयर के साथ पहन सकती है, इन लॉन्ग श्रग्स को पहनने से ठंड से भी बचाव होता है और साथ ही इसको पहनने से आपकी हाइट भी लंबी लगेगी. लॉन्ग श्रग्स को आप वेस्टर्न के साथ-साथ इंडियन ड्रेस के साथ भी पहन सकती है, इन लॉन्ग श्रग्स को मैक्सी ड्रेस या कुर्ती के साथ भी पहना जा सकता है, इन लॉन्ग श्रग्स को पहनने से आप खुद को परपेक्ट फ्यूज़न लुक दे सकती हैं. इन श्रग्स को आप वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहनें. इसके अलावा आप इस श्रग को आप किसी भी व्हाइट या ब्लैक कलर के कुर्ते के साथ केरी करे, आप चाहे तो इन्हे इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में भी कैरी कर सकती है, इन श्रग्स को कुर्ते और पलाज़ो के साथ पहना जा सकता है,