‘वायु योद्धाओं से बातचीत के लिए उत्सुक हूं…’, भुज एअरबेस पहुंचे राजनाथ सिंह, जवानों से करेंगे मुलाकात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुजरात के भुज (Rajnath Singh Gujarat Visit) एअरबेस पहुंच चुके हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भुज में यह उनका पहला दौरा है। भुज एअरबेस पर पर रक्षा मंत्री सैनिकों की हौसला अफजाई करेंगे। इसके अलावा राजनाथ सिंह स्मृतिवन भी जाएंगे।

भुज एअरबेस के लिए उड़ान भरने से पहले रक्षा मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने अपने दौरे की जानकारी साझा की थी।

राजनाथ सिंह ने शेयर किया पोस्ट
एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा “नई दिल्ली से भुज (गुजरात) के लिए निकल रहा हूं। भुज एअर फोर्स स्टेशन पर अपने वायुसेना के वीर योद्धाओं से बातचीत के लिए बेहद उत्सुक हूं। इसके बाद मैं स्मृतिवन का भी रुख करूंगा।”

स्मृतिवन के बारे में बताया
रक्षा मंत्री ने अपनी पोस्ट में स्मृतिवन के बारे में भी बताया है। दरअसल इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। स्मृतिवन एक मेमोरियल और म्यूजियम है, जो 2001 के भूकंप में मारे गए लोगों की याद में बनाया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com