पतंजलि के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने हाल ही में अपने ट्वीटर पर बाबा रामदेव और अपनी 25 साल पुरानी तस्वीरें शेयर की। उनके शेयर करते ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गईं। देखिए…
यह फोटो आसाम की हैं। बालकृष्ण ने शेयर करते हुए लिखा कि ‘नलबारी बोडोलैंड, आसाम में उन्हीं पुराने घरों में जाने का अवर प्राप्त हुआ, वहां से मिली यह अतीत की धरोहर…इसमें मैं स्वयं, पूज्य स्वामी जी, आचार्य कर्मवीर जी व वीरनाथ योगी जी।’
ये फोटोज 25 साल पुरानी हैं। इसमें बाबा रामदेव बिल्कुल भी पहचान नहीं आ रहे हैं। आप भी देखेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे। हमेशा भगवा पहने नजर आने वाले रामदेव ने सफेद कपड़े पहने हुए हैं साथ ही धूप से बचने वाला काला चश्मा पहना हुआ है।
उन्होंने लिखा कि, ‘ देखा इतिहास तो अतीत लौट आया!’ आज से लगभग २५ वर्ष पूर्व नॉर्थ-ईस्ट में सेवा के लिए, आयुर्वेद व योग के द्वारा जन सेवार्थ, बेपरवाह , सिर्फ़ देश सेवा की चाह, संस्कृति की रक्षा की भावना ने पहुँचाया था सुदूर पूर्वोत्तर के क्षेत्रों में।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal