लम्बे विवादों के बाद रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. फैन्स को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है जो कि मेकर्स के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. फिल्म में अब तक 150 करोड़ की कमाई कर ली है. तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म का गाना ‘खली बली’ जमकर चर्चा में है.
अभी हाल ही में फिल्म का विडियो सॉन्ग रिलीज हुआ है लेकिन अब इंटरनेट पर रणबीर के किसी फैन ने खली बली गाने का मैशअप करके पोस्ट किया है. जो कि ‘गंगनम स्टाइल’ पर बेस्ड है. बता दें कि दक्षिण कोरियाई सिंगर साइ के इस पॉप सॉन्ग को लोगों ने काफी पसंद किया था.
वहीं अब रणवीर सिंह के खली-बली के मैशअप वीडियो ने भी खलबली ही पैदा कर दी है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस गाने को 24 घंटे में ही 3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इसे ट्विटर पर एक्टर और कॉमेडियन जावेद जाफरी ने भी शेयर किया है जिस पर रणवीर सिंह ने इसे री-ट्वीट किया है.
देखें विडियो:-
https://youtu.be/ilC1VzB7f5Y
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal