पाकिस्तान के पत्रकार अक्सर अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब को तो आप जानते ही होंगे, जो अपनी अलग रिपोर्टिंग की वजह से चर्चा में थे, लेकिन अब चांद नवाब को एक और पाकिस्तानी पत्रकार टक्कर दे रहा है।

इन दिनो पाकिस्तान के कई राज्यों में बाढ़ जैसे हाताल हैं। इसी बाढ़ के दौरान एक पत्रकार की वीडियों वायरल हुई है। वीडियो में दिख रहा है कि पाकिस्तानी पत्रकार गर्दन तक गहरे बाढ़ के पानी में खड़ा होकर जैसे-तैसे रिपोर्टिंग कर रहा है। रिपोर्टिंग करते हुए रिपोर्टर की ये विडियो दुनिया भर में वायरल हो रही है। पाकिस्तानी पत्रकार जावेरिया सिद्दिकी ने अपने ट्विटर अकाउंट से वायरल वीडियो को शेयर किया है।
पाकिस्तानी समाचार चैनल जीटीवी के लिए काम करने वाले आजाद हुसैन बाढ़ को कवर करने पहुंचे थे। रिपोर्टिंग के वक्त सिर्फ उनकी गर्दन और माइक ही पानी के उपर दिखाई दे रही थी। इस दौरान आजाद हुसैन प्रशासन पर बाढ़ से निपटने के लिए सवाल उठा रहे है। वह बता रहे हैं कि बाढ़ ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है और अब पानी शहरी अबादी की तरफ बढ़ रहा है।
इस वीडियो को 25 जुलाई को शेयर किया गया था। इसे 1.4 लाख से अधिक बार देखा गया है। इसे सोशल मीडिया पर भी खूब देखा और शेयर किया गया है। विडियो बाढ़ की समस्या से ज्यादा गले तक पानी में डूब कर रिपोर्टिंग करने के लिए वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर तमाम लोग विडियो को लेकर मजाकिया टिप्पणियां कर रहे हैं। कई लोग ऐसे भी है जो हुसैन के काम की प्रशंसा कर रहे हैं और कई रिपोर्टर की जान खतरे में डालने के लिए समाचार चैनल की आलोचना कर रहे हैं।
https://twitter.com/javerias/status/1155170211781386241
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal