बॉलीवुड एक्टर्स के बीच रुठने-मनाने का सिलसिला चलता रहता है। कभी कोई दोस्त होता है तो कभी वहीं दुश्मन बन जाता है। फिल्मों के हिसाब से यहां रिश्ते बनते और बिगड़ते नजर आते हैं।
वरुण और जैकलिन की केमिस्ट्री में स्ट्रोंग बोन्डिंग
इन दिनों फिल्मी गलियारों में वरुण धवन और जैकलिन फर्नांडिस की नजदीकियां चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दोनों जल्द ही फिल्म ‘ढिशूम’ में साथ नजर आएंगे। इनके अलावा जॉन अब्राहम भी इस फिल्म का हिस्सा है।
तीनों ही सितारे इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में अनेक इवेंट में शामिल हो रहे हैं। हाल ही में वरुण और जैकलिन मुंबई में हुए प्रो कबड्डी लीग मैच में पहुंचे।
आलम यह था कि मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब वरुण धवन ने खुशी के मारे जैकलिन फर्नांडिस को गोद में उठा लिया। इससे पहले जैकलिन और वरुण टीवी शो ‘ द कपिल शर्मा शो’ पर भी पहुंचे थे। यहां भी जैकलिन और वरुण की कैमिस्ट्री दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी।
फिल्म अगले हफ्ते रिलीज होना है। एक्शन फिल्म में जैकलिन भी जॉन और वरुण के साथ स्टंट्स करती नजर आएंगी।
फिलहाल तो आप देखिए वो फोटो जिसमें वरुण धवन इवेंट के दौरान ही जैकलिन को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal

