पसंद से खाते है. ख़ास कर के स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले लड़के और लड़कियों को इमली खाना बहुत पसंद होता है. पर क्या आप जानते है इमली सिर्फ हमारे मुंह के स्वाद को ही नहीं बढ़ाती है बल्कि ये हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी होती है. इमली में भरपूर मात्रा में आयरन, फाइबर, मैगनीज, कैल्शियम, फॉस्फोरस मौजूद होते है. जो कई बीमारियों से हमारे शरीर का बचाव करते है. आज हम आपको इमली खाने के फायदों के बारे में बताने जा रहे है
– 1-इमली के सेवन से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से अपने शरीर का बचाव किया जा सकता है, इसे इस्तेमाल करने के लिए थोड़े से पानी में 2-3 इमली को भिगो कर थोड़ी देर के लिए छोड़ दे, जब ये भीग जाये तो इसे छान कर इसके पानी का सेवन करे. इमली में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और टारटरिक एसिड मौजूद होते है जो बॉडी में कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने से रोकते है. जिससे कैंसर जैसी बीमारी दूर रहती है.
आपकी जीभ बताती है कि आपको कौन सी बीमारी है
2-बुखार आने पर भी इमली के सेवन से फायदा मिलता है. अगर कभी आपको बुखार आ गया हो तो इसे उतारने के लिए बीमार व्यक्ति को थोड़ी सी इमली का रस पिलाये इससे बुखार जल्दी उतर जाता है. इमली में भरपूर मात्रा में विटामिन ई, बी, सी इम्यून मौजूद होते है जो हमारे शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करते है. जिससे पेट से जुड़ी समस्याए भी नहीं होती है.
3-अगर आप अपने वजन को कम करना चाहते है तो नियमित रूप से सुबह खाली पेट में एक इमली का सेवन करे इससे मोटापा दूर होता है. इमली में भरपूर मात्रा में हाइड्रोसिट्रिक पाया जाता है जो बॉडी में बनने वाले फैट को धीरे-धीरे कम करते है.