लड़किया पहली ही मुलाकात हो जाएगी इम्प्रेस अपनाये ये… तरीका

आजकल चाहे लड़का हो या लड़की हर कोई प्यार के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है। प्यार व्यक्त और भावना के रूप में अनुभव होता है। प्यार की अटूट डोर एक विश्वास पर बनी होती है। जब आप किसी लड़की से पहले बात करना शुरू करें, तो किसी ऐसे हल्के विषय का चयन करें, जिस पर आप दोनों अच्छी तरह से और बिना झिझक के बात कर सकें….

1. अगर आप किसी को बहुत ज्यादा पसंद करते है तो सबसे पहले उसके साथ नार्मल बातें ,चैटिंग करे और मैसेज के जरिये उसे इम्प्रेस करने की कोशिश करे।

2. लड़की हो या लड़का उस विषय पर बात करे जिस पर आपको उसके बारे में सब कुछ पता हो और आप आसानी से उससे बातें कर पाए।

3. एक अच्छी सी मुस्कान और आप का अच्छा आचरण, लड़की के मन में आप के लिए और आप से बात करने की दिलचस्पी जगाएगा। इतना भी ना मुस्कुराएँ की आपको बाद में पछताना पड़े।

4. किसी भी लड़की को यह दर्शाने के लिए, कि आप उस की बातों को ध्यान से सुन रहे हैं और आप को सच में उस की परवाह है, हमेशा उस की आँखों में देखते रहें। हो सकता है, कि आप शर्म के कारण उस के चेहरे की तरफ या फिर उस की तरफ ना देख रहे हों, लेकिन जहाँ तक हो सके इस आदत से बचने की कोशिश करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com