मशहूर प्रियंका चोपड़ा ने इस साल 72वें कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है और प्रियंका के साथ उनके पति निक जोनास भी रेड कॉर्पेट पर नजर आए है. वहीं प्रियंका ने अपने चौथे लुक की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है और इसमें उनके पति निक छता लेकर उन्हें बारिश से बचाते हुए नजर आ रहे हैं.

प्रियंका के फैंस जहां उनकी फोटोज देखकर निक की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स ने प्रियंका और निक को ट्रोल भी किया है. अभिनेत्री प्रियंका की इस फोटो पर एक यूजर ने लिखा है कि निक तेरी तो लग गई तू तो जोरू का गुलाम ही हो गया. इसके बाद एक यूजर ने लिखा कि निक भईया हमेशा घबराये हुए क्यों रहते हैं और इतना ही नहीं कुछ ने तो निक को सहयोगी पति भी बता दिया. कान फिल्म फेस्टिवल 2019 में प्रियंका के लुक्स की काफी चर्चा भी रही है. प्रियंका ने पहले दिन ब्लैक गाउन और व्हाइट ड्रेस में जलवा बिखेरा तो वहीं दूसरे दिन सी ग्रीन ड्रेस और हैट लुक पनाया था. तीसरे लुक में प्रियंका पर्पल कलर की ड्रेस में दिखीं और फिर इसके बाद चौथे लुक के लिए प्रियंका ने व्हाइट कलर का प्रिंसेस गाउन पहना था. इसे पहले प्रियंका अपने मेट गाला 2019 के लुक के बाद से खूब चर्चाओं में आई थे.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
